Vaccine की किल्लत पर SII का बयान: सरकार ने बिना स्टॉक और WHO गाइडलाइंस देखे सबके लिए खोला टीकाकरण

Vaccine की किल्लत पर SII का बयान: सरकार ने बिना स्टॉक और WHO गाइडलाइंस देखे सबके लिए खोला टीकाकरण

सीरम इंस्टीट्यूट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्ट सुरेश जाधव ने कहा कि सरकार ने यह जानते हुए भी वैक्सीनेशन की मंजूरी दे दी कि इतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमने सबसे बड़ा सबक सीखा है कि उत्पाद की उपलब्धता को ध्यान में रखना चाहिए और फिर उसका विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए.  

source https://zeenews.india.com/hindi/india/government-began-vaccination-for-multiple-age-groups-even-after-knowing-that-enough-vaccine-is-not-available-sii/904992

Related Articles

0 Comments: