चीन को लेकर भारत का सबसे बड़ा पॉलिसी शिफ्ट, क्‍या LAC बन जाएगी LoC?

चीन को लेकर भारत का सबसे बड़ा पॉलिसी शिफ्ट, क्‍या LAC बन जाएगी LoC?

ये भारत की तरफ से चीन को लेकर अब तक का सबसे सख्त बयान है, जिसमें भारतीय सेना ने कहा है कि चीन, भारतीय इलाकों को खाली करने पर राजी नहीं है. दूसरी तरफ चीन ने भी ऐसा ही एक बयान दिया है और कहा है कि भारत अपनी अनुचित मांगों पर अड़ा हुआ है.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/india-china-13th-round-military-talks-failed-india-said-chinese-side-was-not-agreeable/1005067

0 Comments: