7 दिनों तक आजाद रहा था आरा, इससे बौखलाए अंग्रेज ने पूरे शहर पर कर दिया था मुकदमा

7 दिनों तक आजाद रहा था आरा, इससे बौखलाए अंग्रेज ने पूरे शहर पर कर दिया था मुकदमा

23 अप्रैल को जगदीशपुर से दो मील दूर दुलौर में ली ग्रांड की मुठभेड़ कुंवर सिंह की सेना से हुई। दुलौर से कुंवर सिंह के सैनिक पीछे हटे और जितौरा के जंगल में मोर्चाबंदी की। यहां हुई लड़ाई में ली ग्रांड की सेना बुरी तरह हारी। ली ग्रांड खुद मारा गया। उसके 255 सैनिक भी मारे गए थे। इसके तीन दिन बाद, 26 अप्रैल को कुंवर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। शिवपुर घाट से गंगा पार करते वक्त उनकी कलाई और जांघ घायल हो गई थी। लेकिन कुंवर सिंह अंग्रेजों के हाथ नहीं आये, न जिंदा-न मुर्दा।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vATQ2B

Related Articles

0 Comments: