बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, एक झटके में चकनाचूर हो गईं परिवार की खुशियां

बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, एक झटके में चकनाचूर हो गईं परिवार की खुशियां

मनेर में पीरबाबा की मजार के पास रविवार को ओवरटेक करने के दौरान ऑटो और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। ये सभी ऑटो सवार पर थे। एक की मौत तो मौके पर हो गई जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। चार अन्य मृतकों में नौबतपुर के जफरा भगवानपुर के दयानंद पासवान और उसके बहनोई जफरा भगवानपुर टोला के अनूप पासवान के अलावा माधोपुर के ऑटो ड्राइवर राजीव कुमार शर्मा व माधोपुर जमुनिया टोला का 8 साल का राज कुमार पासवान है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2F8S3B4

Related Articles

0 Comments: