आज से चलना शुरू हुईं 200 पैसेंजर ट्रेनें, पहली गाड़ी मुंबई से रवाना हुई

आज से चलना शुरू हुईं 200 पैसेंजर ट्रेनें, पहली गाड़ी मुंबई से रवाना हुई

लगभग दो महीने के लंबे इंतेजार के बाद थम चुकी पैसेंजर ट्रेनें पटरियों की तरफ लौटने लगी हैं. जैसा कि भारतीय रेलवे की तरफ से वादा किया गया था कि 1 जून से देश में करीब 200 पैसेंजर ट्रेनें यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/first-passanger-train-departs-from-mumbai-cst-to-varanasi-after-lockdown-due-to-coronavirus/689223

Related Articles

0 Comments: