DNA ANALYSIS: Corona के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही अधिकारों की जंग, हजारों लोगों की जान पर संकट

DNA ANALYSIS: Corona के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रही अधिकारों की जंग, हजारों लोगों की जान पर संकट

आप कह सकते हैं कि हर प्रोफेशन की ही तरह डॉक्टर और नर्स भी एक प्रोफेशन यानी पेशा है और हर कोई बेहतर पैसा और सुविधाएं चाहता है. लेकिन मेडिकल प्रोफेशन पर ये बात इसलिए फिट नहीं बैठती क्योंकि, अकेला यही एक पेशा है जिसमें काम करने वालों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. 

source https://zeenews.india.com/hindi/india/dna-analysis-aiims-nursing-staff-strike-amid-coronavirus-crisis-delhi-high-court-order/807714

Related Articles

0 Comments: