गलती या साजिश? WHO की वेबसाइट पर भारत का विवादित नक्शा, J&K और Ladakh को देश से अलग दिखाया

गलती या साजिश? WHO की वेबसाइट पर भारत का विवादित नक्शा, J&K और Ladakh को देश से अलग दिखाया

WHO ने कोरोना की स्थिति दर्शाने के लिए नक्शा प्रकाशित किया है. इसमें भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग दिखाया गया है. WHO और चीन के रिश्ते जगजाहिर हैं, अमेरिका खुलकर दोनों के गठजोड़ पर प्रहार कर चुका है. लिहाजा, आशंका जताई जा रही है कि उसने चीन के इशारे पर ऐसा किया है. 

source https://zeenews.india.com/hindi/india/who-published-controversial-map-that-segregates-jk-and-ladakh-from-rest-of-india/825379

0 Comments: