Salman Khurshid की Congress को सलाह: BJP की तरह बड़ा सोचें, Success होने का यही है एकमात्र Formula

Salman Khurshid की Congress को सलाह: BJP की तरह बड़ा सोचें, Success होने का यही है एकमात्र Formula

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को यह निराशावादी दृष्टिकोण नहीं स्वीकारना चाहिए कि वह अपनी जमीन बहुत ज्यादा खो चुकी है और इसे फिर से हासिल नहीं कर सकती. मुझे लगता है कि प्रतिबद्धता और विश्वास के साथ ही हम यह कर सकते हैं और हमें करना भी चाहिए.    

source https://zeenews.india.com/hindi/india/salman-khurshid-says-to-be-successful-again-we-need-to-think-big-like-bjp/902464

Related Articles

0 Comments: