अक्षय तृतीया पर राजधानी में बिकी 80 करोड़ रुपए की ज्वेलरी, देर रात तक खुले रहे कई शोरूम

अक्षय तृतीया पर राजधानी में बिकी 80 करोड़ रुपए की ज्वेलरी, देर रात तक खुले रहे कई शोरूम

पटना.    अक्षय तृतीया पर खरीदारी ने शहर के सर्राफा बाजार को नई गति दी। नोटबंदी के बाद यह पहला मौका रहा जब बाजार अपनी सामान्य स्थिति में आया। बुधवार की देर शाम तक बाकरगंज, हथुआ मार्केट, मुरादपुर के बड़े स्टोर्स में रौनक रही। शहर के चुनिंदा स्टोर्स में ज्वेलरी की खरीदारी भी हुई और लोगों ने गोल्ड क्वाइंस भी खरीदे। खुदरा सर्राफा बाजार में लगभग 40 किलो सोने के आभूषण बिके। सिक्के और गोल्ड बिस्किट की मांग कम रही। कुल मिलाकर करीब 80 करोड़ के गोल्ड की बिक्री हुई। खरीदारी का सिलसिला बुधवार को दिनभर जारी रहा और बड़े स्टोर्स तो देर रात तक खुले रहे।  भीड़ से बचने के लिए ज्यादातर ग्राहकों ने एडवांस ऑर्डर दे रखे थे जिसकी डिलीवरी उन्होंने बुधवार को ली। सोने के आभूषण के पारंपरिक बाजार में खरीद के लिए सबसे अधिक ग्राहक मुरादपुर, बाकरगंज, पटना सिटी चौक, बोरिंग रोड के बाजारों में दिखे।    तनिष्क हथुआ मार्केट रोहन अग्रवाल ने बताया कि बाजार इस बार अच्छा रहा है। बिक्री 20-22 फीसदी बढ़ी है। वैवाहिक ज्वेलरी का हमारे स्टोर में बहुत बड़ा कलेक्शन है और शुद्धता पर टाटा की...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J7UC92

0 Comments: