खुद के स्टेमिना पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- मैं पिछले दो दशक से रोज एक या दो किलो गालियां खाता हूं

खुद के स्टेमिना पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- मैं पिछले दो दशक से रोज एक या दो किलो गालियां खाता हूं

लंदन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर हॉल में लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम का नाम था, ‘भारत की बात-सबके साथ’ कार्यक्रम का संचालन मशहूर कवि प्रसून जोशी ने किया। मोदी ने कई सवालों के जवाब दिए। ये सवाल सर्जिकल स्ट्राइक से भारत में रेप की बढ़ती घटनाओं तक थे। मोदी ने हर सवाल का अपने अंदाज में जवाब दिया। इसी दौरान एक रोचक सवाल उनसे पूछा गया। यह सवाल पीएम से उनकी एनर्जी यानी ऊर्जा पर पूछा गया था। पीएम ने इस सवाल का जवाब ऐसा दिया कि करीब पंद्रह सौ लोग काफी देर तक हंसते रहे या फिर तालियां बजाते रहे।      ये रहा सवाल - प्रधानमंत्री जी आप हम सभी भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल बन चुके हैं। दिन में 20-20 घंटे काम करना छोटी बात नहीं है। आपके अंदर इतनी ऊर्जा आती कहां से है। हमें पता है कि आप योगा करते हैं। आप हमें बताएं कि ताकि हम भी देशहित में हम अपनी ऊर्जा का उपयोग कर सकें।   और मोदी का जवाब - “इसके कई जवाब हो सकते हैं। मैं पिछले दो दशक से रोज एक किलो, दो किलो गालियां खाता हूं। (यहां से शुरू हुए ठहाके कई मिनट तक...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2vxdT1w

0 Comments: