Election Commission की नेताओं को चेतावनी, Corona Guidelines नहीं मानी तो रैलियों पर लगा दिया जाएगा Ban

Election Commission की नेताओं को चेतावनी, Corona Guidelines नहीं मानी तो रैलियों पर लगा दिया जाएगा Ban

चुनाव आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रचार के दौरान या मंच पर भी मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हो रहा है, जो पूरी तरह गलत है. नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं और उम्मीदवारों के साथ चुनावी सभा में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने वाले लोगों के भी संक्रमित होने का खतरा बना रहता है.  

source https://zeenews.india.com/hindi/india/ec-warns-political-leaders-says-if-corona-guidelines-are-not-followed-we-will-ban-rallies/881595

Related Articles

0 Comments: