DNA ANALYSIS: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे, जश्न में शामिल हुए लेफ्ट फ्रंट और DMK के नेता

DNA ANALYSIS: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे, जश्न में शामिल हुए लेफ्ट फ्रंट और DMK के नेता

इसी महीने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना के 100 साल पूरे हुए हैं. चीन चाहे तो अपने देश में इसका जश्न मनाए, पार्टी करे, लेकिन भारत चीन के इस जश्न का हिस्सा नहीं हो सकता, क्योंकि पिछले एक साल के दौरान चीन ने बॉर्डर पर जो कुछ किया है उसे देश भुला नहीं सकता, फिर भी भारत के ही कुछ लोग दो दिन पहले चीन के इसी जश्न में शामिल हुए.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/china-celebrates-100-years-of-communist-party-of-china-cpi-and-cpim-leaders-joined-the-celebration/953274

0 Comments: