सस्ते डेटा के दिन लद गए! जानें टेलीकॉम कंपनियों के दाम बढ़ाने की असल वजह

सस्ते डेटा के दिन लद गए! जानें टेलीकॉम कंपनियों के दाम बढ़ाने की असल वजह

सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि रिलायंस जिओ जैसी जो कंपनी सबसे सस्ती सेवाओं के वादे के साथ बाजार में आई थी, अब उसने भी अपने प्लान महंगे कर दिए हैं. इस कंपनी का टेलीकॉम क्षेत्र के 37 प्रतिशत बाजार पर कब्जा है, जबकि एयरटेल और वोडाफोन की हिस्सेदारी 30 और 23 प्रतिशत है.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/private-telecom-company-hike-prepaid-tariff-plans-rate-by-20-to-25-percent/1037617

Related Articles

0 Comments: