पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर को डिजाइन करने वाले साइंटिस्‍ट बने IIT मद्रास के नए निदेशक, 3 और में हुईं नियुक्‍ति

पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर को डिजाइन करने वाले साइंटिस्‍ट बने IIT मद्रास के नए निदेशक, 3 और में हुईं नियुक्‍ति

आईआईटी दिल्ली और मद्रास समेत चार आईआईटी को नए निदेशक मिले हैं. इनमें आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर वी. कामकोटि को आईआईटी मद्रास का निदेशक  नियुक्त किया गया है. प्रोफेसर कामकोटि ने भारत के पहले स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर ‘शक्ति’ को डिजाइन किया था.  

source https://zeenews.india.com/hindi/india/four-iits-including-iit-delhi-and-madras-have-got-new-directors/1067576

0 Comments: