यूपी चुनाव के तीसरे चरण में पड़े 60 फीसदी वोट, पंजाब में करीब 65 प्रतिशत मतदान

यूपी चुनाव के तीसरे चरण में पड़े 60 फीसदी वोट, पंजाब में करीब 65 प्रतिशत मतदान

यूपी में तीसरे चरण और पंजाब की सभी सीटों पर विधान सभा चुनाव के तहत लोगों ने मताधिकार का जमकर इस्तेमाल किया. यूपी में 16 जिलों की 59 विधान सभा सीटों पर रविवार को औसतन 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. वहीं पंजाब में करीब 65 प्रतिशत लोग घरों से मतदान के लिए निकले.

source https://zeenews.india.com/hindi/india/up-punjab-election-total-voter-turnout-was-60-08-in-uttar-pradesh-and-64-57-percent-in-punjab/1103724

0 Comments: