निलंबित एसएसपी ने एक ही दिन पत्नी के नाम कराई 1-1 लाख की 22 एफडी

निलंबित एसएसपी ने एक ही दिन पत्नी के नाम कराई 1-1 लाख की 22 एफडी

पटना/मुजफ्फरपुर.   मुजफ्फरपुर के एसएसपी रहे विवेक कुमार के ठिकानों पर एसवीयू (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। बुधवार को जांच टीम ने मुजफ्फरनगर (यूपी) में 2 बैंक लॉकर खोले। इनमें एक लॉकर में 1.65 करोड़ के एफडी के पेपर व 18 लाख के जेवर मिले। दूसरे लॉकर में 12 लाख कैश, 1.75 लाख के गहने मिले। इस बीच खुलासा हुआ है कि  विवेक ने मुजफ्फरपुर में ज्वाइन करने के 7 माह बाद एक दिन में ही पत्नी निधि कुमारी के नाम एक-एक लाख के 22 फिक्स डिपॉजिट कराए थे। ये एफडी मुजफ्फरनगर के अंसारी रोड स्थित एसबीआई शाखा में 13 नवंबर 2016 को कराई गई थी।   विवेक ने मुजफ्फरपुर में अप्रैल 2016 में ज्वाइन किया था। मंगलवार को उनके मुजफ्फरनगर स्थित ससुराल में 6 बैंक लॉकर की चाबी मिली थी। अन्य लॉकर को खोलने की कवायद चल रही है। देर शाम विवेक के सहारनपुर स्थित पैतृक घर से एलआईसी के लाखों की 7 पॉलिसी के कागजात मिले हैं।   पर्सनल लैपटॉप जब्त, कई राज खुलने की संभावना  जांच टीम ने विवेक कुमार के पर्सनल लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है। उसकी जांच की जा रही है। लैपटॉप को खोलने में उस समय...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2qFjBda

0 Comments: